रायपुर।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शुरू से हमने यह कहा था. कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के टिकट पर कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता था. चुनाव लड़ने से पहले कांग्रेस पार्टी हार मान चुकी थी. जनता से नकारे हुए लोगों को कांग्रेस ने मैदान में उतारा. आखिरकार फिर से जनता ने उन्हें बता दिया, परिणाम देख रहे हैं. शेर जनता बनती है, ढेर भी जनता करती है.
वहीं मतगणना के बाद इंडिया गठबंधन के भविष्य पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियों का गठबंधन है. जब गठबंधन था, तब से झगड़े चल रहे हैं. 4 जून के बाद केवल सिर फुटव्वल होने वाला है. वहीं कांग्रेस के दावों पर कहा कि जनता ने कांग्रेस के दावों को परखा है. इनका कोई भी दावा सही साबित नहीं हुआ. विधानसभा में भी यह दावा करते थे. कांग्रेस शून्य में आउट होने वाली है. 11 सीट हम जीतने वाले हैं.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि टिकट मिलने से पहले भी कांग्रेस पार्टी ने जीत का दावा किया था. कांग्रेस पार्टी अपने गिरेबान में झांक कर देखे. विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने सत्ता से बाहर किया. लोकसभा में शून्य पर आउट होने वाली है. जब भी इनके इच्छा के अनुरूप कोई भी संवैधानिक संस्था निर्णय करती है. तो यह अविश्वास जताते हैं. 4 तारीख को फिर से ईवीएम को दोष देंगे.
4 जून को देश की जनता मनाएगी जश्न
जीत के जश्न को लेकर बोले उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि 4 जून को जश्न देश की जनता मनाएगी. देश की जनता जो चाहती है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, विकसित भारत का निर्माण करें, वह सही साबित होने वाला है. 4 जून को देश की जनता उत्सव मनाएगी.
भयमुक्त होगा बस्तर
पुनर्वास नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में शांति, विकास और तरक्की के लिए पुनर्वास नीति आवश्यक है. सरकार इस दिशा में ठोस मजबूती से कम कर रही है. आने वाले समय में बस्तर भयमुक्त होगा और तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा.
विकसित छत्तीसगढ़ के लिए था चिंतन शिविर
कांग्रेस के चिंतन शिविर पर निशाना साधने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भविष्य के हित में, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए चिंतन शिविर आयोजित था. प्रश्न चिन्ह उठाना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत है. अपने विकास विरोधी छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता को कांग्रेस प्रदर्शित कर रही है.
एक्जिट पोल पर सवाल उठाए जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का चरित्र रहा है. जब इच्छा के अनुकूल काम नहीं होता, तो संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाते हैं. एक्जिट पोल को दूर रखने का काम किया. किस-किस को दूर रखेंगे, जनता ने कांग्रेस को दूर कर दिया है.