देसी इलेक्ट्रिक जीप: आनंद महिंद्रा ने की बनाने वाले मैकेनिक की तारीफ

 

भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में नंबर एक बनने की होड़ में लगी हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिसने कबाड़ के सामान से एक इलेक्ट्रिक जीप (Electric Jeep) तैयार दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को तो ये जुगाड़ की जीप इस कदर पसंद आई कि उन्होंने अपने अधिकारियों से इसे बनाने वाले से संपर्क करने को कह दिया.

महिंद्रा एंड महिंद्र (Mahindra And Mahindra) के चेयरमैन और दिग्‍गज भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह कुछ ना कुछ ऐसा ट्वीट (Tweet) करते रहते हैं, जो वायरल (Viral) हो जाता है. इस बार भी उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो एक देसी इलेक्ट्रिक जीप का है. जिसे तमिलनाडु के रहने वाले एक शख्स ने तैयार किया है. जुगाड़ से तैयार इस जीप में पेट्रोल या डीजल (Petrol-Diesel) की जरूरत नहीं, बल्कि यह बैटरी से सड़क पर फर्राटे भरने में सक्षम है.

इस इलेक्ट्रिक जीप को तमिलनाडु के रहने वाले ए. गौतम (A. Gautham) ने बनाया है. अपने इस कारनामे को उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट किया था और महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) को टैग किया था. अपनी कड़ी मेहनत से बनाई इस जीप का वीडियो शेयर करते हुए गौतम ने आनंद महिंद्रा से उसे जॉब देने की गुजारिश भी की थी. इस वीडियो को 17 अगस्त को ट्वीट किया गया था, जिस पर आनंद महिंद्रा ने शनिवार को रिप्लाई करते हुए गौतम की जमकर तारीफ की है.

error: Content is protected !!