कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बाद भी मोदी जी के कारण देश का व्यापार फलाफूला : खूबचंद पारख

कांग्रेस राज्य में व्यापारी सदैव ही अपमानित रहा 

राजनांदगांव। डोंगरगांव में विधानसभा स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन संपन्न हुआ, उसमें मुख्य वक्ता के रूप में लोकसभा चुनाव के सह समन्वयक खूबचंद पारख,दिनेश गांधी, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, स्वरूपचंद जैन, राजा माखिजा,उत्तम गिड़िया, रामकुमार गुप्ता, ने सम्मेलन को संबोधित किया।

इस अवसर पर खचाखच भीड़ से भरे व्यापारियों के हाल को खूबचंद पारख ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों के लिए व्यापारिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की है एवं विश्वकर्मा  योजना के अंतर्गत में छोटे व्यापारियों को तीन लाख करते लोन की सुविधा प्रदान की है एवं  मध्यम व्यापारियों को  को 10 लाख तक की मुद्रा लोन बिना गारंटी के देकर व्यापारियों का सम्मान बढ़ाया । लघु उद्योग को इंडस्ट्री लाने के लिए मोदी सरकार ने एवं प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में उद्योग लगाने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है, एवं इंटरेस्ट सब्सिडी के रूप में 40 प्रतिशत देने की घोषणा की हैं ,जो की सराहनीय कदम है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने व्यापारियों के हित में ध्यान दिया है । करोड़ों कल में भी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ, इसके पीछे मोदी जी की कार्य कुशलता ही करण है।

कांग्रेस की सरकारो ने सिर्फ व्यापारियों को जमांखोर, मुनाफाखोर जैसी अशोभनीय भाषा से अपमानित किया था आज मोदी सरकार ने इस प्रकार के कलख को व्यापारियों के ऊपर से मिटाने का काम किया। आज व्यापारी अपना सीना तानकर व्यापार कर सकता है। अपने विचार मोदी के कल्याणकारी योजनाओं को व्यापारी के द्वारा जन जन पहुंचने की अपील की डोगरगांव विधानसभा के सम्मेलन में विकास गोलछा, विजय जैन, उतम नाहटा, वैभव गांधी, गुलशन हिरवानी, बालमुकुंद देवांगन, राजकुमार जी बोहरा, ताराचंद लोठा ने अपने विचार रखते हुए मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं को व्यापारियों के द्वारा जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!