सीएम के दौरा कार्यक्रम के बावजूद भी मेन रोड की मरम्मत नहीं

 

राजनांदगांव – डोंगरगांव रोड उखड़ चुकी है

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हिदायत का कोई असर होते यहां नहीं दिख रहा है। तभी तो सीएम का दौरा कार्यक्रम बनने के बावजूद भी राजनांदगांव – डोंगरगांव की रिपेयरिंग नहीं की जा रही है और उखड़ी सड़क से राहगीर खासे परेशान हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नीत सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत माह प्रदेश भर की जर्जर सड़कों की मरम्मत हर हाल में करने की समझाईश यह कहकर दे दी थी कि वे अविलंब प्रदेश भर का दौरा करने वाले हैं और उनके दौरे के पहले सड़कें सुधर जानी चाहिये। चाहे वे सड़कें किसी भी विभाग की हों। दूसरे जिले की बात जो भी हो, लेकिन राजनांदगांव जिले में इसका पालन होते नहीं दिखाई दे रहा है। इसका प्रमाण राजनांदगांव से डोंगरगांव रोड में अर्जुनी,घोरदा व रामपुर व फरहद के पास मिल जायेगा जहां पर सड़कें दूर दूर तक उखड़ गई हैं। उनमें राहगीर को पैदल चलने व मोटर गाड़ियां चलाते यात्रा कष्टप्रद लगती है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यहां जिला मुख्यालय से 17 किमी. दूर कस्बानुमा गांव अर्जुनी आगमन हो रहा है। इससे पहले कलेक्टर आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मीटिंग भी ले चुके हैं।
उक्त संबंध में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर कांतेश्वर थोटे ने कहा कि अभी हेलीपेड अर्जुनी में ड्यूटी लगी हुई है और सीएम के आगमन की तैयारियों में ही लगे हुए हैं। टेडे़सरा में डामर प्लांट अभी बंद है। और ठेकेदार के माध्यम से 14 नवंबर तक सड़क के पेचवर्क का काम हो जायेगा।

error: Content is protected !!