देवेन्द्र मानिकपुरी बने ‘वॉइस ऑफ राजनांदगांव’

चालीस कलाकारों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा

राजनांदगाँव : “वॉइस ऑफ राजनांदगांव” का आयोजन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा गायत्री विद्या पीठ ऑडिटरियम में किया गया जिसमें देवेन्द्र मानिकपुरी प्रथम स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मधुसूदन यादव, खुबचंद पारख, रमेश पटेल और नीलू शर्मा, हरिश गांधी, डॉ दीपाली जैन, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, सहित नगर के जानेमाने संगीतकार और गायक गायिकाएं भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया और संगीत संरचना प्रशांत कुशवाहा की थी।
सीनियर और जूनियर सहित चालीस से अधिक प्रतिभागियों ने फायनल राउंड में हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग में देवेन्द्र मानिकपुरी प्रथम और आफताब अमन खान द्वितीय एवं जूनियर वर्ग में काव्या देवांगन प्रथम और भाव्या श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक के रूप में रायपुर से समीर भट्टाचार्य और जयश्री नायर उपस्थित थी।
वॉइस ऑफ राजनांदगांव में प्रतिभागियों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नगद राशि पुरस्कार एवं अन्य पुरुस्कार भी दिए गये। इसके अलावा म्यूजिक एल्बम और मूवी में गाने का अवसर दिया जाएगा। अन्य चयनित प्रतिभागियों को म्यूजिक एल्बम में गाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रध्दा विनोद कश्यप, कांति कार्तिक यादव ओपी देवांगन, डॉ महेश श्रीवास्तव डॉ नीलू श्रीवास्तव, एकता अग्रहरी, मनोहर यादव, सतीश धीवार, शैल साहू, उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आमोद श्रीवास्तव, शोभांजली श्रीवास्तव, सौरभ खंडेलवाल, विजय मानिकपुरी, अनामिका बरडिया, माया अग्रवाल, शेखर साहू, अंकुर सिंह, सुधीर मिश्रा, अतुल व्यास एवं रूपेश चौबै का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस  कार्यक्रम मे शहर के कलाकारों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!