श्रद्धालु ने मंदिर में चढ़ाया 5 किलो सोने का मुकुट

पुणे: आज देशभर में हर्षोल्लास से गणेश चतुर्थी  मनाई जा रही है. लोग मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन कर रहे हैं. वहीं कई श्रद्धालु गणपति बप्पा को अपने घर भी लाए हैं. इस बीच पुणे के एक मंदिर में श्रद्धालु ने सोने का 5 किलोग्राम का मुकुट चढ़ाया है. सोने के इस मुकुट की कीमत करीब 6 करोड़ है.

मंदिर में चढ़ाया सोने का मुकुट

बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्यौहार महाराष्ट्र (Maharashtra) में काफी धूमधाम से मनाया जाता है, यहां ये त्यौहार 10 दिन तक चलता है. पुणे में भगवान गणेश का एक बहुत पुराना मंदिर है, जिसका नाम श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिरहै. इस मंदिर में एक भक्त ने गणेश चतुर्थी के मौके पर 5 किलोग्राम का सोने का मुकुट चढ़ाया है.

श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा गया कि बप्पा को 21 किलोग्राम का महाभोग चढ़ाया गया है.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी

जान लें कि कोरोना वायरस की वजह से मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के चलते कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. लोगों को गणेश चतुर्थी के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

 

error: Content is protected !!