राजनांदगांव। सनातन धर्म में ज्यादातर त्यौहार पूर्णमासी, पूनम या पूर्णिमा को पड़ते हैं। पूर्णिमा के मौके पर शहर के मंदिरों मंे व्रतार्थियों का तांता-दर्शन, भजन-पूजन के लिये लगता ही है। आज वैशाख पूर्णिमा पर भी कई मंदिरों में दर्शनार्थी उमड़ पड़े। शहर के दश महाविद्या द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में आज बड़ी संख्या में पंडितों द्वारा यज्ञ, हवन-पूजन कर कुमारी कन्याओं को भोजन कराया गया। फिर भंडारे का भी आयोजन हुआ। शहर के आसपास के गांवों मंे भी आज सोमवार को शिव मंदिर, देवी मंदिरों में व्रतार्थियों, श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ चल रही। वहीं आज दोपहर डेढ़ बजे जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस से जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) डॉ. चरणदास महंत भी देवी मां के दर्शन के लिए बर्फानी आश्रम पहुंचे हैं।