बाल रत्न मंच सेवा समिति रामाधीन मार्ग के विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की…

राजनांदगांव। बाल रत्न मंच सेवा समिति रामाधीन मार्ग के 32 वर्ष के विशाल भंडारा में लगभग 4000 भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया संस्था द्वारा भंडारे का आयोजन में सहभागिता निभाते हुए छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षण के खूबचंद पारख, पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख शैंकी बग्गा, कुलबीर छाबड़ा, रानू जैन, जैनम बैद, संस्था के अध्यक्ष रोहित शर्मा ने सभी सहभागियों का एवं उपस्थित भक्त जनों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति के सचिव चैतन्य अग्रवाल ने दी।

error: Content is protected !!