दुर्ग। धमधा क्षेत्र स्थित घोटवानी गांव इन दिनों अजगरों की लगातार मौजूदगी के कारण चर्चा में है। 3 दिसंबर को एक ही दिन में दो विशाल अजगर पकड़े गए, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है। शइ गांव में अब तक कुल आठ अजगर निकल चुके हैं। पहली घटना 3 दिसंबर की सुबह उस समय सामने आई जब किसान राजकुमार वर्मा के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने एक भारी-भरकम अजगर को कुंडली मारे देखा। सांप को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया और तुरंत 112 की टीम और वन विभाग को सूचना दी गई।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। टीम अभी अजगर को लेकर धमधा की ओर जा ही रही थी कि गांव से एक और अजगर दिखने की खबर मिली।वहीं, दूसरा अजगर गांव के बुधारू साहू के खलिहान में पाया गया। इस बार ग्रामीणों ने गांव के युवक वेदराज संतु वर्मा की मदद ली, जिन्होंने बिना किसी अफरा-तफरी के सांप को नियंत्रित किया और उसे सुरक्षित वन विभाग के हवाले कर दिया।

