राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्रियों की आपूर्ति पर इन दिनों आंदोलन का ग्रहण लगा हुआ है। दरअसल राशन दुकानों के सेल्समेन कल से हड़ताल पर चले गये हैं और वे कलेक्टोरेट के सामने आज दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन करते बैठे हुए हैं। आंदोलनकारियों में महिलायें भी सम्मिलित हैं जिनमें प्रमुख मांगें नियमितीकरण,कमीशन,सर्वर डाऊन की समस्या आदि को लेकर है। छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता कल्याण संघ यह आंदोलन मांग पूरी होते तक जारी रखने पर अडिग है।