डायल 112 में गूंजी किलकारी, पुलिस वाहन में सुरक्षित प्रसव…

कोरबा. छत्तीसगढ़ के बांगो थाना क्षेत्र के खोटखोर्री में एक गर्भवती महिला का प्रसव जंगल के बीच 112 वाहन में कराया गया. 22 वर्षीय संगीता कुजूर को प्रसव पीड़ा होने पर 112 के चालक संजय कुमार और आरक्षक राम सिंह श्याम तत्काल उनके घर पहुंचे.

परिजनों और मितानिन प्रेमा बाई की मदद से संगीता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरगा ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में पीड़ा बढ़ने पर वाहन रोककर सुरक्षित प्रसव कराया गया. संगीता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

error: Content is protected !!