परिजन से बिछड़ जाने वाले बालक को डायल 112 ने मिलवाया

 

बिलासपुर। अपने परिजन से बिछड़ जाने वाले बालक को डायल 112 ने मिलवाया। जानकारी के मुताबिक 3 वर्षीय बालक रिहान यादव अपने माता-पिता से बिछड़ गया था। चकरभाठा बिलासपुर डायल 112 की टीम ने पता तलाश कर सुरक्षित परिजन मां कृष्ण कुमारी को सुपुर्द किया। परिजन ने सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।

बता दें कि डायल 112 योजना पुलिस, एंबुलेंस व अग्निशमन सेवा का एकीकृत रूप है | जिसका संचालन यद्यपि पुलिस द्वारा किया जा रहा है, परन्तु सभी प्रकार की सेवाओं से जुड़ा हुआ है। योजना का उद्देश्य पीड़ितों को तत्काल पुलिस सहायता मुहैया कराना एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य विभागों से सामंजस्य बनाते हुये स्वास्थ्य व अग्निशमन सेवा भी उपलब्ध कराना है।

“एक्के नम्बर सब्बो बर” नाम से ही स्पष्ट है कि सभी आपातकालीन सेवाओं हेतु अलग-अलग नंबरों के स्थान पर केवल एक ही नंबर याद रखा जाये। पुलिस विभाग की पहल पर नेशनल इमरजेंसी रिस्पोंस सिस्टम के तहत् पुलिस सहायता (100) स्वास्थ्य सहायता (108) और अग्निशमन सेवा (101) को एकीकृत करते हुये डायल 112 योजना लागू की गई है।

error: Content is protected !!