डायल 112- बाघ 01 में हुआ महिला का प्रसव

मां एवं नवजात शिशु स्वस्थ
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के दिशा-निर्देशन में किये जा रहे कार्यों के तहत कल सूचना मिली कि ग्राम मनकी पेट्रोल पंप के पास एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसकी पीड़ा अधिक होने से पीड़िता अनिता नानेचर पवार को उनके परिजनों के द्वारा स्वयं के साधन से आटो रिक्शा कर ईलाज हेतु ले जा रहे थे, इस सूचना पर थाना प्रभारी, निरीक्षक लोमेश सोनवानी, ड्यूटी ऑफिसर विनोद जाटवर को अवगत कराया गया, जिन्होंने त्वरित निर्देश जारी करते हुए 112 टीम को रवाना किया। रास्ते में अत्यधिक पीड़ा होने से आटो रिक्शा चालक द्वारा डायल 112 को कॉल किये जाने पर सूचना पर तत्काल डायल 112 रवाना होकर मौके पर महज 10 मिनटर में पहुंचकर देखा कि एक महिला जिसका नाम अनिता नानेचर पवार पति नानेचर पवार निवासी चिनचोंना निमखेड़, बंझार अमरावती महाराष्ट्र जो वर्तमान में नेशनल हाईवे के किनारे खाली जगह ग्राम खुटेरी में निवासरत हैं को कर्मचारियें द्वारा ग्राम मनकी से अपने वाहन में पीड़िता एवं उसके परिजनों के साथ लेकर उचित ईलाज हेतु जिला अस्पताल राजनांदगांव ले जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम सुंदरा के पास अत्यधिक प्रसव पीड़ा से रास्ते में वाहन रोककर अपने सूझबूझ और भारी बारिश में राहगीर महिलाओं एवं परिजनों का सहयोग लेकर पीड़िता की डिलीवरी करवाया तथा उन्हें सुरक्षित अपने साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपस्थित डॉक्टर द्वारा नवजात शिशु एवं मां को भर्ती कराया गया। उक्त घटनाक्रम में डॉयल 112 में तैनात आरक्षक मुकेश गेण्ड्रे, वाहन चालक झनक खुटेल के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!