राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खेलों में दिग्विजय कॉलेज ने दिखाया दम, खिलाड़ियों को मिलेगा समारोह में सम्मान

कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वालों को स्वर्ण पदक मई में

राजनांदगांव। बीते 2 साल में महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं में शासकीय दिग्विजय कॉलेज (स्वशासी) ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाया है। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न स्पर्धाओं में कॉलेज का प्रतिनिधित्व कायम करने वाले छात्र-छात्राओं को बहुत जल्द समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाना है। कॉलेज के प्राचार्य केएल टांडेकर ने दैनिक पहुना को यह जानकारी देते हुए आगे बताया कि इसके लिये अप्रैल की 13 तारीख मुकर्रर की गई है। आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जनाब रईस अहमद शकील होंगे। उनके हाथों खेलों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इसकी सूची तैयार है।
मई में इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल
प्राचार्य श्री टांडेकर ने बताया कि बीते 2 साल तक कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान पााने वाले विद्यार्थियों को भी समारोह पूर्वक पुरस्कार वितरण नहीं किया जा सका था। महाविद्यालय की परंपरा रही है कि मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छा़ाओं को स्वर्ण पदक वितरण विभिन्न दान दाताओं के नाम से किया जाता है। अब इस वर्ष मई में ऐसे मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल वितरण समारोह पूर्वक किया जाना हैं, उसकी सूची भी तैयार की जा रही है।

error: Content is protected !!