बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा, आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव। प्रार्थी शाजू मैथ्यू पिता राजू मैथ्यू उम्र 32 साल साकिन मकान नंबर 232 विवेकानंद नगर थाना बसंतपुर ने दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को रिपोर्ट लिखाई कि आज सुबह 8.30 से दोपहर 3 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर सोने के जेवरात जिसमें 02 नग सोने की चैन, 02 नग सोने की अंगूठी, एक नग सोने का ब्रेसलेट, 1 नग सोने का कंगन, 1 नग सोने की पतली चूड़ी, 02 जोडी बाली एवं नगदी 10 हजार रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्र. 439/2021 धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर आशीर्वाद रहटगांवकर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश शुरू की गई। मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति कुछ आभूषण बेचने की फिराक में हैं घेराबंदी कर अविलंब आरोपी को हिरासत में लेकिन आरोपी अनिल लाल बोरकर पिता चुन्नी लाल बोरकर 35 साल साकिन होमगार्ड परेड ग्राउण्ड के पास शिवाजी वार्ड गढकुम्भली रोड साकोली थाना साकोली जिला भंडारा महाराष्ट्र वर्तमान पता दिघौरी चौक के पास टेलीफन नगर घाटरोड गणेश मंदिर के पास किराना दुकान के पास महाराष्ट्र को पूछताछ किया गया जिन्होंने जुर्म स्वीकार करने के बाद आरोपी के पास के उपरोक्त चोरी किये गए सामान की बरामदगी की गई जिसकी कुल कीमत 82000 रूपये सहित घटना में प्रयुक्त औजारों और वाहन को जब्त किया गया। आरोपी के द्वारा थाना बसंतपुर के दो अपराध तथा चिखली चौकी का एक अपराध, चौकी सुरगी के एक अपराध में संलिप्तता की बात स्वीकार करने पर जुर्म दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

error: Content is protected !!