विधानसभा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की अनुपस्थिति की चर्चा, मंत्री बृजमोहन ने कही यह बात

रायपुर। कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की अनुपस्थिति की सदन में चर्चा का विषय बन गई. देवेंद्र यादव ने अपरिहार्य वजह बताकर सदन में अनुपस्थिति के लिए आवेदन लगाया है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर वे बीमार हैं, तो सदन उनकी चिंता करेगा.

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि देवेंद्र यादव के खिलाफ प्रकरण चल रहा है. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी है. सदन में उनकी अनुपस्थिति की क्या ये वजह है? संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सदन इस बात से चिंतित है कि वह 25 दिन सदन में क्यों उपस्थित नहीं होंगे. हम उनका अपरिहार्य कारण जानना चाहते हैं.

भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कहा- देवेंद्र यादव राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा में भी शामिल हो रहे हैं. फिर सदन में उनकी अनुपस्थिति की क्या वजह है? आसंदी ने व्यवस्था देते हुए कहा कि इस मामले पर अध्यक्ष निर्णय लेंगे.

error: Content is protected !!