दुर्ग. जिले के पाटन क्षेत्र में एक बार फिर दो लोगों के बीच विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मामला उतई थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रा का है. बताया जा रहा कि पैसों की लेन-देन को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ था. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे एक युवक की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही.
मृतक त्रिलोक ठाकुर और आरोपी मनीराम यादव
पुलिस के अनुसार उतई थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रा में बीती रात पैसे की लेनदेन को लेकर मर्रा निवासी 35 वर्षीय त्रिलोकी ठाकुर और गांव के ही मनीराम यादव के बीच विवाद हुआ. इसके बाद विवाद शांत भी हुआ, लेकिन कुछ देर बाद मनीराम ने फिर लाठी डंडा लेकर त्रिलोकी ठाकुर से मारपीट करने पहुंच गया. मारपीट के बाद मनीराम यादव त्रिलोकी को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया. घायल त्रिलोक को उतई अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उतई पुलिस आरोपी मनीराम को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.