बालोद। जिले के पीएससी परीक्षा देने वाले युवक युवतियो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब इन्हें राज्य सेवा परीक्षा- 2022 में शामिल होने के लिए दीगर जिले के परीक्षा सेंटर मे परीक्षा दिलाने के लिये जाने की जरूरत नही पड़ेगी। उन्हे अपने ही जिले में यह सुविधा प्राप्त हो रही है।
पहली बार ऐसा हो रहा है कि इस जिले मे पीएससी परीक्षा के लिये परीक्षा सेंटर बनाया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सेवा परीक्षा के तहत प्रारंभ्भिक परीक्षा 12 फरवरी को होगी। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग इस साल उम्मीदवारों को बड़ी राहत दे रहा है। जिले में कुल 11 एग्जाम सेंटर बनाये गए हैं। जिसमें 2 हजार 700 उम्मीदवार शामिल होंगे।