छत्तीसगढ़। सूरजपुर जिले में अब अचानक बच्चों में वायरल फ्लू ने दस्तक दे दी है। सरगुजा संभाग में अलग अलग इलाकों से बच्चों में वायरल फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। पूरे जिले में प्रभावित बच्चों की संख्या में बढ़तरी के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर लाकर खड़ा कर दिया है। अभी तक जिला अस्पताल में 70 बच्चे भर्ती हैं। जिनका प्रशासन द्वारा लगातार अपडेट लिया जा रहा है। कोविड के दौर में वायरल फ्लू ने सूरजपुर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
जिले में संसाधनों की कोई कमी नहीं है फिर भी फ्लू के प्रकरण बढ़ रहे हैं, जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। राहत की बात यह है कि जब बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो एक भी बच्चा संक्रमित नहीं पाया गया।