जिला बिल्डिंग मटेरियल परिवहन संघ ने दिया धरना

मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र

राजनांदगांव। अपनी मांगों को लेकर जिला बिल्डिंग मटेरियल परिवहन संघ आज कलेक्टोरेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे धरना देते बैठ गये हैं। संगठन के वक्तागण बारी-बारी से स्पीच देते मुख्यमंत्री को आज उनके राजनांदगांव प्रवास पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में है।

मांगें इस प्रकार-
उक्त संगठन ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों में पहली यह है कि शासन द्वारा स्वीकृत रेत खदान का शासन की दर से नियमित रूप से संचालन किया जाये। प्रदेश में स्वीकृत सभी खदानों का शासन द्वारा निर्धारित कीमत से भुगतान किया जाये यह दूसरी मांग है। तीसरी मांग यह है कि जिले के समस्त क्रेशर संचालकों को प्रति वाहन रायल्टी देने के लिये बाध्य किया जाये। चौथी व अंतिम मांग करते हुए कहा गया है कि बिल्डिंग मटेरियल परिवहन सुचारू रूप से नहीं चलने से बहुत से निर्माण कार्य बंद हो गये हैं जिससे बहुत से मजदूर, ड्रायवर एवं वाहन मालिकों को रोजगार के लिये बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। अतः इस समस्या से भी मुक्ति दिलाई जाये। ज्ञापन में बड़़ी संख्या में बिल्डिंग मटेरियल परिवहन कर्ताओं के संयुक्त हस्ताक्षर हैं।

 

error: Content is protected !!