राजनांदगांव। नगर एवं जिला साहू संघ राजनांदगांव के तत्वाधान में 18 मार्च 2023 दिन शनिवार को साहू सदन बसंतपुर जिला अस्पताल के पास राजनांदगांव में जिला स्तरीय कर्मा जयंती समारोह एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम के तहत प्रातः 5 बजे युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रभात फेरी, 9 बजे साहू सदन कर्मा मंदिर प्रांगण से भव्य कलश के साथ मां कर्मा झांकी का नगर भ्रमण, दोपहर 12 बजे मां कर्मा की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, 1 बजे आमंत्रित अतिथियों स्वागत एवं संबोधन दोपहर 2 बजे सम्मान समारोह, 3 बजे खिचड़ी प्रसाद (भोजन), दोपहर 3 बजे सामूहिक आदर्श विवाह होग।भक्त माता कर्मा जयंती समारोह एवं सामूहिक आदर्श विवाह आयोजित है अतः उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि होंगे जिसमें कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि गण मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव एवं अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ग्रामीण विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती चित्ररेखा साहू जी उपाध्यक्ष पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ शासन ,श्रीमती छन्नी साहू जी विधायक खुज्जी, श्रीमती गीता घासी साहू जी अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, भोलाराम साहू जी पूर्व विधायक खुज्, खेदु राम साहू जी पूर्व विधायक डोगरगांव ,पवन डागा अध्यक्ष महेश्वरी समाज, संतोष अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज, सुरजीत सिंह भाटिया अध्यक्ष अग्रवाल समाज, राजेश खंडेलवाल अध्यक्ष खंडेलवाल समाज,मुन्ना यादव जी अध्यक्ष यादव समाज, मनोज बैद जी अध्यक्ष जैन समाज, राजेश समृत जी अध्यक्ष महाराष्ट्रीयन तेली समाज, हरि भाई पटेल मंत्री पाटीदार समाज मन्नुमल मोटवानी जी अध्यक्ष सिंधी समाज होंगे। जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू, नीलमणी साहू महामंत्री, नोबल साहू कोषाध्यक्ष ,कुलेश्वर दास साहू नगर अध्यक्ष ने सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।