राजनांदगांव। बीते 23 दिसंबर शनिवार को मां बम्लेश्वरी मंदिर के नीचे सभा हाल में सर्व सेन नाई समाज का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त नाई समाज के भाई बहनों को आमंत्रित किया गया था जिसमे जिला पदाधिकारी और ब्लाक पदाधिकारियों को प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में घुमका, डोगरगढ़, छुरिया, डोंगरगांव, सोमनी-सुरगी ,राजनांदगांव क्षेत्र के पदाधिकारीगण पहुंचे हुए थे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शेष नारायण शांडिल्य,उपाध्यक्ष शिव कुमार,सचिव लोकेश कुमार सेन मुख्य सलाहकार दयानंद सेन, महासचिव शेखर भारद्वाज,सह-संयोजक अनिल कौशिक,सह- सचिव लल्लू राम कौशिक,कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तुलेश्वर कुमार सेन,जिला महिला प्रकोष्ठ श्रीमती निशा श्रीवास ,न्याय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विजय भारद्वाज,युवा प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष शिव कुमार श्रीवास और डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कौशिक,घुमका ब्लॉक अध्यक्ष श्री केशव राम सेन ,सोमनी-सुरगी ब्लॉक अध्यक्ष नोहर लाल सेन जिला संरक्षकगण में जगदीश श्रीवास,डॉ गोपी राम सेन, शेखर श्रीवास, बाँकेलाल सेन व जिला कार्यकारिणी सदस्य के साथ -साथ ब्लॉक कार्य कारिणी सद्स्य भी शामिल हुए।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व प्रथम संत श्री शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा अर्चना किया।उसके बाद उपस्थित सदस्यों का स्वागत पुष्प गुच्छ, हार और गुलाल से तिलक लगाकर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगढ़ गिरधारी लाल सेन जी ने किया। जिला स्तरीय बैठक का उद्देश्य बताते हुए अध्यक्ष शेष नारायण शांडिल्य ने बताया कि आज हम सभी लोगों को मिलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करना होगा।सर्व प्रथम डोंगरगढ़ ब्लॉक से जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन करना है द्वितीय विषय के रुप में सभी ब्लाकों में मतदान प्रक्रिया से होकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव करना होगा । तृतीय विषय में हमारे समाज में कितने परिवार निवास करते हैं उनका पारिवारिक,सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण विगत दो माह पूर्व से चल रहा है इस कार्य की प्रगति की जानकारी लेने व यथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने सम्बन्धी ,ताकि योजना बद्ध तरीके से उनके विकास के लिए योजना बना सके।
अगले क्रम में राजनादगांव जिले में आगामी 30 दिसंबर को संभाग स्तरीय सर्व सेन नाई समाज का बैठक होना है जिसमे प्रांत पधाधिकारी, दुर्ग,राजनादगांव,बालोद,बेमेतरा,कवर्धा,खैरागढ़ जिला के जिला अध्यक्ष सहित उनके पदाधिकारीगण शामिल होंगे जिसमें संभागीय पदाधिकारीगण का चयन किया जाएगा। जिसमें संभागीय अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सदस्यों का चयन किया जाएगा।उसके बाद हमारे जिले का महा सम्मेलन किया जाएगा। जिसमे सामाजिक नियमावली बनाया जाएगा की जानकारी व सुझाव लिया गया उसके बाद कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तुलेश्वर कुमार सेन ने पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण के उद्देश्यों को बताया।उसके प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ को बताया।महिला प्रकोष्ठ निशा श्रीवास ने महिलाओं को समाज में आगे लाने की बात और समाज विकास में योगदान को बताया।इस बैठक में उपस्थित सदस्यों का आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष शिव कुमार सेन ने किया।आज की बैठक में प्रकाश कुमार कौशिक,गजराज सिंह भारद्वाज,संतोष सेन, कमलेश सेन, प्रेमलाल सेन, द्वारिका सेन, रामदत्त सेन,महेंद्र कुमार सेन, होरीलाल सेन,जयकरण सेन,चुन्नू राम श्रीवास,नारद राम श्रीवास,गोविंद राम कौशिक, दिलेश्वर कौशिक,अश्विनी सेन, टुम्मन लाल लाल कौशिक,डिम्पल सेन, रेखाराम श्रीवास,प्रकाश सेन, सुनील सेन, संजू सेन,बोधन लाल सेन ,लक्ष्मी कांत सेन, चुम्मन लाल श्रीवास,राधेश्याम सेन,डॉ शंकर लाल सेन के साथ-साथ जिला मुख्यालय से महिला सङ्गठन सदस्य और सभी क्षेत्रों से सामाजिक बंधुजन की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।