गायत्री स्कूल में जिला स्तरीय प्रो-कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ 10 अक्टूबर को

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। जिले की ख्याति प्राप्त संस्था गायत्री विद्यापीठ में आगामी 10 अक्टूबर से जिला स्तरीय अंतरशालेय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता सीजन-4 का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गायत्री शिक्षण समिति के भूतपूर्व उपाध्यक्ष स्व.प्रेम प्रकाश सिंघल  की स्मृति में संपन्न किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद  मधुसूदन यादव, अध्यक्षता  अशोक चौधरी अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ एवं विशिष्ट अतिथि सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के  ए.एक्का होंगे। स्पर्धा का शुभारंभ प्रात: 8.30 बजे किया जाएगा। जिसमें जिले के 40 स्कूलों ने स्पर्धा में भाग लिया है। मैच के प्रथम दिवस 16 स्कूलों के मध्य मुकाबला होगा। शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर एवं क्रीडा अधिकारी  अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में मैच के उद्घाटन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। सभी टीम के कोच, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों से निश्चित समयावधि पर पहुंचने की अपील की गई है।

मैच के प्रथम दिवस क्रमश: शास.हा.से. स्कूल सुरगी विरूद्ध शास.हा.से. स्कूल कन्हापुरी, शास.हा.से. स्कूल भेड़ीकला विरूद्ध शास.हा.से. स्कूल सुंदरा, स्वामी आत्मानंद राजनांदगांव स्कूल विरूद्ध शास.हा.से. स्कूल सिंघोला, शास.हा.से. स्कूल मोहड़ डोंगरगांव विरूद्ध शास.हा.से. स्कूल भर्रेगांव, शास.हा.से. स्कूल  घुमका विरूद्ध शास.हा.से. स्कूल बोरी, शास.हा.से. स्कूल धामनसरा विरूद्ध शास.हा.से. स्कूल बलरामदास, ठा.प्यारेलाल स्कूल राजनांदगांव विरूद्ध केंद्रीय विद्यालय राजनांदगांव, शास.हा.से. स्कूल शंकरपुर विरूद्ध शास.हा.से. स्कूल खैरझिटी के मध्य खेला जाएगा। उक्त जानकारी शाला की व्याख्याता एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती उषा झा ने दी।

error: Content is protected !!