प्रदेशभर में जिला अध्यक्षों का चुनाव भी निर्विरोध कराने का प्रयास होगा- डॉ.नीरेंद्र साहू
तीस साल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व जिला को मिलना यह ऐतिहासिक पल – भागवत साहू
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। लम्बे समय से सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले घोरदा – डोंगरगांव निवासी डॉ. निरेन्द्र साहू प्रदेश साहू संघ के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। यह पहला अवसर है,जब संस्कारधानी नगरी से कोई व्यक्ति सामाजिक संगठन में प्रदेश स्तर के सर्वोच्च मुखिया के पद पर आसीन हुआ किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद डॉक्टर नीरेंद्र साहू का प्रथम बार बुधवार को अपरान्ह 3 बजे जिला साहू संघ आगमन हुआ , जहां जिलाध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में आतिशबाजी ,गाजेबाजे के साथ जोरदार भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम परंपरागत रूप से संत शिरोमणी भक्त कर्मा माता जी के तैलचित्र के समक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू ने दीप प्रज्वलित कर पूजा – अर्चना कर सर्वसमाज के कल्याण के लिए सुख समृद्धि कामना लिए एवं समाज की खुशहाली के प्रार्थना के साथ हुई।ततपश्चात जिला -तहसील – नगर परिक्षेत्राधिकारी एंव स्वजातीय बंधुओं ने अपने निर्विरोध निर्वाचित बने डॉ.नीरेंद्र साहू का पुष्पवर्षाकर, जीत का माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंटकर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा साथ ही कर्मामाता के जयकारों से स्थल गुंजायमान होता रहा। अपने स्वागत भाषण में जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि डॉक्टर नीरेंद्र साहू ने निर्विरोध अध्यक्ष बनकर 30 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ा है।उनका नेतृत्व क्षमता अद्भुत है, वे पूर्व में जिला संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं,यही वजह है कि उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के वरिष्ठजनों ने राजनांदगांव संस्कार धानी के ग्राम घोरदा डोंगरगांव निवासी डॉ.नीरेंद्र साहू के नाम पर सहमति दी है।यह जिला साहू संघ के लिए अत्यंत गर्व का पल और जिला साहू संघ के इतिहास में पहली ऐसा हुआ है कि राजनांदगांव जिले को डॉक्टर नीरेन्द्र साहू के रुप प्रदेश नेतृत्व का अवसर मिला है।
श्री साहू ने नवनिर्वाचित छ.ग. साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.नीरेंद्र साहू को सबका गुरु बताते हुए उपास्थितजनों स्वयं को उनका चेला बताया। संरक्षक मोतीलाल साहू ने अध्यक्ष नीरेंद्र साहू को बधाई देते हुए कहा कि सबके समन्वय से आज यह अवसर मिला है।नवनियुक्त अध्यक्ष समाज की एकजुटता एवं मजबूती के लिए और प्रयास तेज करेंगे। छत्तीसगढ़ साहू संघ के निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष बने डॉक्टर नीरेंद्र साहू ने अपने आतिथ्य संबोधन में कहा कि साहू समाज के लिए यह गर्व का विषय है,इतने बड़े समाज में जहां 65 से 70 लाख की आबादी में एकजुट होकर किसी बात का निर्णय करतें हैं तो इससे समाज सृदृढ़ होगा और यही परिकल्पना हमारे वरिष्ठों ने किया है और उस परिकल्पना में हमारी हमारा राजनांदगांव जो नेतृत्व कर रहा है उसमें खरा उतरेंगे और हमारा चिंतन है एवं उसी दिशा काम करेंगे।
जिलों में भी अध्यक्ष पद के लिए सर्व सहमति बनाने का प्रयास
क्या जिलों में भी निर्विरोध अध्याक्षों की होगी नियुक्ति पत्रकारों के सवालों पर छत्तीसगढ़ साहू संघ के निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर नीरेंद्र साहू ने कहा कि समाज ने एक दर्शन करा दिया है प्रदेश में इतने बड़े जनसंख्या की उपास्थि में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए हैं राजनांदगांव जिला अध्यक्ष ही नहीं अपितु समस्त सामाजिक ईकाई को निर्विरोध चुनाव कराने का प्रयास किया जायेगा और इसमें सभी का चिंतन भी आया है तथा इसके लिए सभी तैयार हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला साहू संघ के कर्मठ महामंत्री नीलमणी साहू ने किया एवं कार्यक्रम का आभार प्रकट नगर साहू संघ के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू ने किया। जिला साहू संघ के इस ऐतिहासिक अवसर पर कमल किशोर साहू, मोतीलाल साहू नोबल साहू,नीरा साहू, मदन साहू ,डोरकरण, साहू लीना साहू ,माधव साहू ,चंदन साहू ,अंजू साहू, हेमंत साहू ,डीकेश साहू ,महेश साहू ,डाक्टर महेश साहू ,नंदू राम साहू ,पुरुषोत्तम साहू ,जगतनारायण साहू, केशो राम साहू ,जीवन साव ,अमरनाथ साहू, कचरू साहू ,तूल दास साहू, धरम साहू, केशरी साहू, टिलेश्वरी साहू,हेमदीप साहू, संदीप साहू ,रमाकांत साहू, चेतन साहू, धनराज साहू ,सुरेन्द्र साहू ,केवल दास साहू, राजेंद्र साहू, मुनेश्वरी साहू ,शोभा साहू, किरण साहू, नेमीन साहू ,जगमोहन साहू, खेमू दास साहू, पुरुषोत्तम साहू सहित बड़ी संख्या में जिलेभर के पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधुओं की गरिमामय उपास्थि रही।अंत में नगर साहू संघ के उपाध्यक्ष नीरेन्द्र साहू की माता श्रीमति वेदकुंवर साहू जी के निधन पर उन्हें मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्ताशय की जानकारी नीलमणी साहू एवं मीडिया प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अंकालू साहू ने दी।