मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
राजनांदगांव। कमल किशोर साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ के नेतृत्व में आज समाज के लोगों ने कलेक्टर व एसपी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
तीन बिंदुओं में सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती छन्नी साहू के साथ हो रही राजनीति से प्रेरित घटनाक्रम से साहू समाज में आक्रोश व्याप्त है। उन रेत माफियाओं और उनके संलग्न लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्यवाही की जाये जो अपने अवैध व्यवसाय के पर्दाफाश होने के डर से श्रीमती छन्नी साहू के पति चंदू साहू पर कार्यवाही के लिये षड्यंत्र रचा है। मांग की गई है कि विधायक पति श्री साहू पर बिना जांच पड़ताल के एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए उनके विरूद्ध की गई कार्यवाही को वापस लिया जाये। विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू द्वारा रेत माफियाओं से जान का खतरा बताया गया है उसके बावजूद सुरक्षा कर्मियों को लौटाकर पुलिस प्रशासन के सामने स्कूटी से निकल जाने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं करना चिंताजनक है। अतः मांग की गई है कि विधायक श्रीमती साहू को अविलंब पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाये। चेतावनी भी दी गई है कि ऐसा नहीं करने पर किसी भी प्रकार की अनहोनी के लिये शासन-प्रशासन जिम्मेदार होंगे।