कवर्धा। राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा में कवर्धा के शहर की छोटी मेहरा ने चक्र फेंककर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। यह स्पर्धा पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक कमेटी के मापदंड के अनुसार चौथी भारतीय राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 17 से 20 अगस्त तक बैंगलुरु कर्नाटक में आयोजित किया गया। इसमें जिले की दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा जो इंडियन ओपन एथलेटिक्स बेंगलुरु में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड व रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। छोटी ने गोल्ड मेडल सहित 2 मैडल हासिल किया हैं। चक्र फेंक प्रतियोगिता में 13.76 मीटर की दूरी तक चक्र फेंक कर गोल्ड मेडल के साथ राष्ट्रीय रिकार्ड भी अपने नाम किया। साथ ही गोला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक भी प्राप्त किया। बेंगलुरु में आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में देश भर से 186 दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था साथ ही श्रीलंका, नेपाल से भी खिलाड़ी शामिल हुए थे।