Diwali पर बाजार में धमाका ! सेंसेक्स ने तोड़े सभी अनुमान, निफ्टी भी छलांग पर….

Diwali 2025 : दिवाली के शुभ अवसर पर आज भारतीय शेयर बाजार ने ऐसी उड़ान भरी है, जैसी निवेशकों को लंबे समय से उम्मीद थी। 20 अक्टूबर की सुबह सेंसेक्स करीब 600 अंक उछलकर 84,500 के पार पहुंच गया, वहीं निफ्टी ने भी 200 अंक की छलांग लगाकर 25,900 के स्तर को छुआ।

बाजार के मूड में जोश साफ दिख रहा है — बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है। हालांकि, मेटल सेक्टर हल्की गिरावट के साथ दबाव में है।

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी की वजह क्या है?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिवाली पर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहद पॉजिटिव है।
FPI और DII दोनों की ओर से लगातार खरीदारी हो रही है, जिससे बाजार में मजबूती आई है।
पिछले हफ्ते भी इसी ट्रेंड के चलते बाजार ने हरे निशान पर क्लोजिंग दी थी।

एशियाई बाजारों में भी दिवाली जैसी रौनक

भारत ही नहीं, एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल है।
जापान का निक्केई इंडेक्स 1,396 अंक (3%) चढ़कर 48,978 पर
कोरिया का कोस्पी 48 अंक ऊपर 3,797 पर
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 608 अंक (2.41%) चढ़कर 25,855 पर

चीन का शंघाई कंपोजिट 26 अंक की बढ़त के साथ 3,866 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी बाजारों ने भी पिछले सत्र में मजबूती दिखाई —डाउ जोन्स 238 अंक ऊपर, नैस्डैक 117 अंक की तेजी और S&P 500 लगभग स्थिर बंद हुआ।

विदेशी और घरेलू निवेशकों की खरीदारी से रफ्तार

17 अक्टूबर के डेटा बताते हैं कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) — दोनों ही नेट बायर्स रहे।

FPI ने ₹1,526.61 करोड़ के शेयर खरीदे
DII ने ₹308.98 करोड़ की खरीदारी की

ट्रेडिंग सेशन में DIIs ने करीब ₹16,860 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹15,333 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं FII की कुल खरीद ₹14,505 करोड़ और बिक्री ₹14,196 करोड़ के आसपास रही।

पिछले हफ्ते भी बाजार में मजबूती रही

17 अक्टूबर को हुए आखिरी कारोबारी दिन पर भी बाजार में तेजी का सिलसिला दिखा था। सेंसेक्स 484 अंक ऊपर 83,952 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 124 अंक बढ़कर 25,709 तक पहुंचा था। लगातार चौथे हफ्ते बाजार की रफ्तार बुलिश रही, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

आगे क्या उम्मीद की जाए?

ब्रोकरेज हाउसेज़ का मानना है कि फेस्टिव सीजन में कंज्यूमर और बैंकिंग शेयरों में तेजी बनी रह सकती है। हालांकि, कुछ सेक्टर्स में प्रॉफिट बुकिंग की संभावना भी जताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है — “अगर FPI फ्लो लगातार बना रहा, तो निफ्टी का अगला टारगेट 26,000 से ऊपर हो सकता है।”

निवेशकों के लिए संदेश

त्योहारों के इस मौसम में मार्केट का मूड चढ़ा हुआ है, लेकिन निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे लघु अवधि के उतार-चढ़ाव से सतर्क रहें और लॉन्ग टर्म पोजिशन पर ध्यान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!