घर में भूलकर भी न लगाएं ये रंग वाली दीवार घड़ी, अपने साथ लाती हैं नकारात्मक ऊर्जा

Vastu Rules for Wall Clock: घरों में समय देखने के लिए दीवार घड़ी टांगना सामान्य बात है. लोग अपनी पसंद के डिजाइन और रंग वाली घड़ी लाकर घर में लगाते हैं. लेकिन क्या वास्तु शास्त्र के हिसाब से ऐसा करना ठीक है. धार्मिक विद्वानों के मुताबिक वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर में चीजों को रखने के लिए खास नियम बताए गए हैं. इनमें दीवार घड़ी से जुड़े नियम भी शामिल हैं. अगर हम उन वास्तु नियमों का उल्लंघन कर चीजों को टांगते हैं तो हमें इसका बड़ा खामियाजा भोगना पड़ता है. आइए आज दीवार घड़ी से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में आपको बताते हैं.

दीवार घड़ी से जुड़े वास्तु नियम (Vastu Rules for Wall Clock)

मेन गेट पर न टांगे दीवार घड़ीवास्तु शास्त्र के मुताबिक दीवार घड़ी (Vastu Tips for Wall Clock) को कभी भी घर के मेन गेट पर नहीं टांगना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है, जिससे घर में क्लेश और आर्थिक तंगी शुरू हो जाती है.

ऐसी घड़ियों से घर में आता अपशकुन

वास्तु नियमों के मुताबिक घर में चौकोर या गोलाई वाली दीवार घड़ी (Vastu Rules for Wall Clock) लगाना शुभ रहता है. उल्टे-सीधे डिजाइन वाली घड़ियां अपने साथ कई अपशकुन लेकर आती हैं, इसलिए उन्हें घर में लगाने से बचना चाहिए. अगर रंग की बात की जाए तो हरे या केसरिया रंग की दीवार घड़ी घर में भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर की ओर आकर्षित होने लगती है.

सुख-समृद्धि हो जाती है बाधित

कई लोग अपने घरों पर पेंडुलम वाली घड़ी (Vastu Tips for Wall Clock) लगाना पसंद करते हैं. दिखने में भले ही यह घड़ी खूबसूरत लगती हो लेकिन इससे घर में खुशियों और सुख-समृद्धि का प्रवाह बाधित हो जाता है. इसलिए ऐसी घड़ियां घर में लगाने से परहेज करना चाहिए.

इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं घड़ी

घर पर लगी दीवार घड़ी (Vastu Rules for Wall Clock) पर न तो कभी धूल चढ़नी चाहिए और न ही कभी उसे बंद होने देना चाहिए. ये दोनों ही स्थितियां परिवार के लिए बहुत हानिकारक मानी जाती हैं. यह भी ध्यान रखें कि घड़ी को भूलकर भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं लगाना चाहिए. यह दिशा यमराज की मानी जाती है. इसके बजाय घड़ी को पूर्व दिशा में मुख करके लगाना बेहतर माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. DAINIK PAHUNA इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

error: Content is protected !!