इस बात का रखें ध्यान
चीटियों को आटा खिलाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए आप जहां भी चीनी या गुड़ मिला हुआ आटा डालें, वह सुरक्षित स्थान हो यानी वहां पर लोगों के पैर न पड़े, वहां से किसी भी तरह का वाहन न निकलता हो जो उसे रौंद दे. यदि आपके आटा डालने के बाद उसे किसी वाहन ने पहियों से या किसी व्यक्ति ने पैरों से रौंद दिया तो फिर आपको कोई फल नहीं मिलने वाला है, क्योंकि हो सकता है वाहनों के निकलने से चीटियां भी दब कर मर जाएं. ऐसे में आप को लाभ के स्थान पर नुकसान ही होगा.
दान करना
वैसे तो दान के लिए कोई निर्धारित दिन नहीं है, आप अपनी क्षमता और इच्छा के अनुसार कभी भी दान कर सकते हैं, लेकिन कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए आपको रविवार या सूर्य संक्रांति के दिन गुड़, तांबे, मसूर की दाल का दान जरूर करना चाहिए. सूर्य ग्रहण के दिन स्नान और दान करना भी अच्छा माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dainikpahuna.comइसकी पुष्टि नहीं करता है.)