पत्रकार वार्ता में की गई शिकायत
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। आज प्रेस क्लब भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में चिखली निवासी राजा सिंह ने कहा कि शहर में इन दिनों लगातार विश्वास व भरोसा का कत्ल किया जा रहा है और इस काम को कोई मिल व्यक्ति नहीं बल्कि समाज के बुद्धिमान व मरीजो का भगवान समझे जाने वाले डॉक्टर के द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसका शिकार मुझे और मेरा परिवार को होना पड़ा दिनांक 05/01/2023 को मै राजा सिंह डॉ सुरभि मोहबे के निर्देशन में पुराना बस स्टैंड चौक गौरीशंकर पैट्रोल पंप के सामने स्थित पारस डायग्नोस्टिक सेंटर में अपनी श्रीमती का प्रगनेंसी टेस्ट कराया जहाँ उक्त सेंटर के डॉक्टर नरेश वटवानी के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के मुतानिक डॉ सुरभि मोहबे द्वारा मुझे गर्भपात करने की सलाह दी गई व निर्देश दिया गया जिससे मैं व मेरा पूरा परिवार अति ग्लानि के साथ आहत भयभीत व परेशान हो गए फिर परिवार के बड़े बुजगों के सलाह पर मैं दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर पर संपर्क कर जाव कराया जहां की रिपोर्ट को देखकर डॉ सुरभि मोह रिपोर्ट को तो सामान्य बताया लेकिन पारस डायग्नोस्टिक सेंटर के रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए अन्य भारत डायग्नोस्टिक सेंटर व राजनांदगाव डायग्नोस्टिक सेंटर के रिपोर्ट को नजर अंदाज कर रायपुर व नागपुर में जांच के साथ कहीं और जांच करने की सलाह दिए। आगे राजा सिंह ने कहा मैंने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी राजनादगांव को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। अनुरोध करने आया हूँ कि शहर में चल रहें आपात जीवन व्यवस्था में पारदर्शिता हो जिम्मेदारी हो और अवैध धंधे पर कार्यवाही हो। वहीं जीवनदान सेवा संस्था के अध्यक्ष भी प्रेसवार्ता में उनके साथ थे। राजा सिंह ने आगे कहा मै जीवन दान सेवा सस्था का पिछले पांच साल से जिम्मेदार पद पर आसीन हूं। संस्था के अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल हैं। संस्था ने पिछले पांच सालों में कई जनहित के कार्यों को अंजाम दिया है हम सभी सदस्य जनहित के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और समाज में हो रहे इस तरह के अन्याय पर प्रतिबंध लगाने की प्रयास हमेशा से करते रहेंगे। राजा सिंह व महेंद्र लाल जंघेल ने यह भी कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो कलेक्टर से शिकायत करेंगे और न्यायालय की भी शरण में जायेंगे।