क्या आपका Laptop भी अचानक Hang हो जाता है? इन आसान स्टेप्स से दूर होगी परेशानी

नई दिल्ली. आज के समय में, खासकर कोविड के बाद से, लैपटॉप (Laptop) का यूज काफी बढ़ गया है. ऐसे में, कई लोगों की यह शिकायत रही है कि उनके लैपटॉप्स काम के बीच में अचानक हैंग (Hang) कर जाते हैं जिनसे काम में रुकावट आ जाती है. इस तरह काम का काफी नुक्सान होता है. हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आपका लैपटॉप हैंग नहीं होगा.

लैपटॉप को हैंग होने से ऐसे बचाएं 

माना कि लैपटॉप अचानक हैंग हो जाता है लेकिन आम तौर पर ऐसा तभी होता है जब आपका लैपटॉप पुराना या फिर वॉर्न आउट हो गया है. इस तरह लैपटॉप का ध्यान रखना और उसको ठीक रखना भी काफी जरूरी हो जाता है और ऐसे ही लैपटॉप को हैंग होने से बचाया जा सकता है.

रीसाइकल बिन को साफ रखें 

किसी भी डिवाइस की जब मेमोरी भरने लगती है, तो उसका स्लो होना या हैंग होना स्वभाविक हो जाता है. जब आप लैपटॉप से डाटा डिलीट करते हैं तो आपको लगता है कि आपके लैपटॉप की मेमोरी खाली हो गई है. लेकिन आप भूल जाते हैं कि डिलीट किया हुआ यह सारा डाटा लैपटॉप के रीसाइकल बिन में जाता है. इसलिए अगर आप लैपटॉप को हैंग होने से बचना चाहते हैं, तो अपने रीसाइकल बिन को भी साफ रखा करें.

लैपटॉप की सर्विसिंग

यह मत भूलिए कि लैपटॉप भी एक डिवाइस है. ज्यादा इस्तेमाल करने पर इसके खराब होने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में, जरूरी है कि आप अपने लैपटॉप को समय-समय पर सर्विस कराते रहें ताकि यह जल्दी-जल्दी हीट अप न हो.

एक साथ कई सारी विंडोज न खोलें 

लैपटॉप पर काम करते समय कई बार ऐसा होता है कि आप लैपटॉप पर कई सारी विंडोज को एक साथ खोल लेते हैं ताकी एक ही समय में आप अपना ज्यादा से ज्यादा काम निपटा सकें. लेकिन आपको बता दें कि इस तरह लैपटॉप पर कई सारी विंडोज यानी प्रोग्रॉम्स ऑन करने से भी लैपटॉप स्लो हो सकता है या ज्यादा भार आने पर हैंग होने लग सकता है.

एंटी वायरस का करें इस्तेमाल 

एंटी वायरस का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए. कई बार जब आपके लैपटॉप में वायरस घुस जाते हैं, तब वो आपका लैपटॉप स्लो कर देते हैं. इसलिए अगर आपके डिवाइस में कोई एंटी वायरस डाउनलोडेड नहीं है तो तुरंत डाउनलोड करें. समय-समय पर यह सॉफ्टवेयर चेक करता रहेगा कि आपके लैपटॉप पर कहीं वायरस ने अटैक तो नहीं कर दिया है? इससे भी आप अपने लैपटॉप को सेफ रख पाएंगे.

इस तरह के छोटे-छोटे स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप को हैंग होने से बचा सकते हैं और उसकी लाइफ को भी बाधा सकते हैं.

 

error: Content is protected !!