डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी अवैध प्रवासियों को धमकी, कहा- ‘खुद से अमेरिका छोड़ दो वरना…’

Donald Trump Threatens Illegal Immigrants: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अवैध प्रवासियों को धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि खुद से अमेरिका छोड़ दो वरना हम तुम्हें धक्के मारकर निकाल कर फेक देंगे। दरअसल CBP होम ऐप लॉन्च करने की घोषणा के दौरान ये धमकी दी।

बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप लगातार अवैध प्रवासियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने गुरुवार को CBP होम ऐप लॉन्च करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले व्यक्तियों को स्वेच्छा से देश छोड़ने की अनुमति देगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हमारे देश में अवैध रूप से रहने वाले लोग या तो आसान तरीके से स्वेच्छा से निर्वासन चुन सकते हैं या फिर उन्हें कठिन तरीके से निर्वासित किया जाएगा, जो सुखद नहीं होगा. बाइडेन प्रशासन ने CBP वन ऐप का उपयोग करके 10 लाख से अधिक अवैध प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति दी। अब मेरा प्रशासन हमारे देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को स्वेच्छा से देश छोड़ने का एक आसान तरीका देने के लिए CBP होम ऐप लॉन्च कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा, “अगर वे स्वेच्छा से देश छोड़ते हैं तो भविष्य में किसी समय उन्हें कानूनी रूप से वापस लौटने का अवसर मिल सकता है। यदि वे इस अवसर का लाभ नहीं उठाते, तो उन्हें खोजकर निर्वासित कर दिया जाएगा और दोबारा कभी भी संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। आप फिर कभी अंदर नहीं आ पाएंगे।

ट्रंप ने यह भी बताया कि CBP होम ऐप के माध्यम से स्वैच्छिक निर्वासन से सरकारी संसाधनों की बचत हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह ऐप अब सभी मोबाइल ऐप स्टोर्स पर मुफ्त में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!