‘सीजफायर के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने दबाव डाला…,’ भारत-पाकिस्तान युद्ध में US की एंट्री पर भड़के संजय राउत

Sanjay Raut Angry On Donald Trump: भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) में अमेरिका की एंट्री पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भड़क गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के दखल पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वह इतने शक्तिशाली हैं तो इज़राइल-गाज़ा संघर्ष क्यों नहीं रोक पाए? भारत-पाकिस्तान के बीच आने पर उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के पर सवाल खड़े किए।

संजय राउत ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत पर दबाव डालकर पाकिस्तान से हो रहा संघर्ष रुकवा देते हैं। हम एक संप्रभु देश हैं। हम एक ऐसा देश हैं, जिसमें कोई भी तीसरा राष्ट्रपति हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। इस तरह की कोशिश भी हमारी संप्रभुता पर हमला है और यह मोदी सरकार की भी कमजोरी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति को बीच में आना पड़ा।

संजय राउत ने ट्रंप पर ही सवाल खड़ा करते हुए और श्रेय लेने के मामले में कहा कि अगर इतने ही पावरफुल हैं तो इजरायल और गाजा क्यों नहीं रुकवा पाए? ट्रंप ने सीजफायर के लिए भारत पर दवाब डाला था।

पीएम मोदी पर भी निशाना साधा

राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा क्या हुआ कि वॉर रुकवाने की क्या जरूरत है? सिंदूर का अपमान करने वालों के लिए ही हमने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। हमारी 26 माताओं और बहनों का सिंदूर उन आतंकवादियों और पाकिस्तानियों ने उजाड़ दिया। शिवसेना नेता ने कहा कि अब मोदी सरकार बताए कि उन्होंने पहलगाम हमले का कौन सा बदला ले लिया है? कश्मीर में घुसे वो 6 आतंकवादी आज भी हमारे देश की भूमि पर कहीं छुपे बैठे हैं। हमने उनका खात्मा अब तक नहीं किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था सीजफायर का ऐलान

बकता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 18 दिनों से लगातार तनाव बना हुआ था। भारत की तरफ से 6 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये तनाव और बढ़ गया था। यही कारण है कि पाकिस्तान ने भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले शुरू कर दिए थे। भारतीय डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के एक भी हमले को कामयाब नहीं होने दिया। बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने तनाव खत्म करने की बात कही थी। इसके बाद शाम 5 बजकर 37 मिनट पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तान और भारत सीजफायर के लिए मान गए हैं। इस दावे के बाद भारत और पाकिस्तान ने भी अपना बयान जारी किया। ट्रंप की तरफ से हुए सीजफायर ऐलान के बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों इसका ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!