राजनांदगांव। थाना डोंगरगांव पुलिस थाना डोंगरगांव पुलिस को मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। 11 मोटर सायकल जप्त की गई जिसे आरोपियों ने नदी के रेत एवं अन्य जगहों पर छिपा कर रखा था। मामले में प्रार्थी देवेन्द्र कुमार साहू निवासी साल्हे थाना डोंगरगांव का थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की 14 जनवरी की रात 10 बजे घर के अंदर से एक नग मो.सा. बजाज प्लेटिना क्र. सीजी 08 एजी 0163 चेचिस नं0 MDZA7GAYOJWL38014 इंजन नं० PFYWJL10841 को कोई अज्ञात चोरी चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं. चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में अज्ञात चोरां की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर मामुर कर पुलिस टीम रवाना किया गया जो लगातार सूचना एकत्र कर रहा था। इसी क्रम में मुखवीर से सूचना मिली कि ग्राम रूदगांव के मजनू उर्फ खेमेन्द्र सस्ते व कम दामों में मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही शंका होने पर तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया रवाना टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संदेही के फरार होने एवं माल को छिपाने के पूर्व पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ पर आरोपी चंदन पिता रामबिलास देवांगन उम्र 18 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव, अजय पिता दुर्गेश प्रसाद निषाद उम्र 18 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव, खेमेन्द्र ऊर्फ मजनू पिता हेमलाल सोनकर उम्र 21 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव, रूपेश सोनकर पिता भूषण लाल सोनकर उम्र 19 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव, अजय पिता अजीत भारती उम्र 23 साल निवासी ग्राम रूदगांव थाना डोंगरगांव एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक भी सम्मिलित था जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अलग अलग जगह पर छिपाये हुये 11 नग मोटर सायकल को जब्त किया। मामला अपराधिक कृत्य होने से जब्त मोटर सायकल में 1 मोटर सायकल अपक्र0 54/2022 धारा 379 भादवि0 के अपराध सम्मिलित जप्त किया गया एवं शेष 10 मोटर सायकल. टी०वी०एस० ० सीजी० 08 ई 0117 इंजन नं० AF5L61649945 काला (02) पैशन प्रो चेचिस नं० MBLHA10BSFGE00206 नीला ब्लैक (03) एच एफ डीलक्स चेचिस नं० MBLHA11ATG9F2 इंजन नं० HA11EIG9F38268 रेड ब्लैक (04) एच एफ डीलक्स इंजन नं० HA11ENHGK24450 नीला ब्लैक (05) होण्डा क० सीजी0 08 जेड 3047 चेचिस नं० ME4JC671GF8123658 (06) होण्डा साईन चेविस नं० ME4/C368981291 ब्लैक (07) एच एफ डीलक्स सीजी 08 ए जे 6919 चेचिस नं० MBLHAC026K5K40824 10 HA11EEMKSG10796 ग्रीन ब्लैक (08) पल्सर क० सीजी० 07 एई 9184 चेविस नं० MD2A13E41HCM25037 ब्लैक (09) बजाज प्लेटिना क० सीजी० 08 जी 3574 इंजन नं० DZZWCD79499 ब्लैक (10) स्टेनर सीजी० 08 जी 4498 इंजन नं0 JC40E85112578 चेचिस नं० ME4JC40CAD8096086 मिलने पर आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 41 (1+4) जा0फौ0 / 379 भादवि० के तहत कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया। आरोपियो को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।