राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं. चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम अर्जुनी बिजली ऑफिस के पास पहुंचकर नाकेबंदी किया गया। नाकेबंदी दौरान एक लाल रंग के मो.सा. क्र. सीजी 08 एनबी 0825 में आ रहे एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ कर तलाशी लिया गया जिनके पास से एक प्लास्टिक थैला में 32 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ कीमती 2560 रूपये का मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम यादराम निषाद पिता नकुल राम निषाद उम्र 32 साल निवासी सोनेसरार थाना लालबाग जिला राजनांदगांव का होना बताया। उक्त आरोपी द्वारा अवैध शराब के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं होना तथा बिक्री करने ले जाना बताया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने अवैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध अप क्र. 43/2022 धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।