अवैध शराब, जुआ व सट्टा पर रोक लगाने हेतु डोंगरगढ़ पुलिस की सख्त कार्यवाही

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग ओ. पी. पाल, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में अवैध रूप से शराब बिक्री एंव जुआ सट्टा पर अंकुश लाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति बनाये रखने थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार क्षेत्र के होटल / ढाबा एंव ग्रामीण अंचल में निरंतर गस्त पेट्रोलिंग की जा रही थी।
इसी कड़ी में बीती देर रात्रि थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा को मुखबीर से सूचना मिली कि डोंगरगढ़ शहर महफिल ढाबा के संचालक नितेश लारोकर एवं मान होटल के संचालक राजेश सिंह ठाकुर के द्वारा अपने-अपने होटल के सामने का दरवाजा बंद कर पीछे निकलने वाले दरवाजा तरफ से लोगों को शराब विक्रय कर रहा है व राका निवासी वेद नारायण सिन्हा बाजार चौक के पास एवं हरविन्द्रर सिंह रेल्वे चौक पर शराब विक्रय कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु उपरोक्त जगहों पर तत्काल घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान महफिल ढाबा के संचालक नितेश लारोकर के कब्जे से 40 नग देशी / अंग्रेजी पौवा जुमला शराब की मात्रा 7,260 बल्क लीटर कीमती 3570 / रू, जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 52/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
इसी प्रकार राजेश सिंह ठाकुर उर्फ राजू पिता स्व शत्रुहन सिंह ठाकुर उम्र 48 साल साकिन कुम्हारपारा. डोगरगढ़ (मान होटल के संचालक)
इसी प्रकारवेद नारायण सिन्हा पिता झुमुकलाल सिन्हा उम्र 40 साल साकिन राका थाना डोंगरगढ 4-हरविन्द्रर सिंह उर्फ गोलू पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 40 साल साकिन बुधवारीपारा डोंगरगढ़ का निवासी है। इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई।

 

error: Content is protected !!