राजनांदगांव। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा आज सफाई व्यवस्था देखने शहर के आंतरिक क्षेत्र आजद चौक, गांधी चौक, ब्राम्हण पारा, ठेठवार पारा, दुर्गा चौक, किल्ला पारा में साफ सफाई व्यवस्था देख ठेका वार्ड के ठेकेदारों से अपने वार्ड के अलावा आस पास के वार्ड में सफाई कर सहयोग करने कहा। उन्होंने नागरिकों से भी साफ सफाई में सहयोग कर कचरा डोर टू डोर कचरा सग्रहण गाडी मंे डालने की अपील किये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने आजाद चौक, गांधी चौक, ब्राम्हण पारा,ठेठवार पारा में साफ सफाई देख स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव से कहा कि यह क्षेत्र शहर का घना बस्ती वाला क्षेत्र है, इसके गलियों व नाली नालो की सफाई कर नियमित कचरा उठावे। उन्होने नागरिकों से रूबरू हो कहा कि कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में डाले, आस पास व नाली में कचरा न डाले। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निगम कर्मी हडताल पर है, जिससे सफाई प्रभावित हो रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में सहयोग करे, निगम के अधिकारी अपने स्तर पर व्यवस्था बनाने लगे हुये है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा दुर्गा चौक, किल्ला पारा क्षेत्र का पार्षद सुश्री मणीभास्कर गुप्ता के साथ भ्रमण कर लीला अपार्टमेंट वालो को नाला में कचरा न डालकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाली गाडी में डालने समझाईस दिये। उन्होंने कहा कि आप अपने आपार्टमेंट के आस पास साफ सफाई रखे, नियमित रूप से यूजर चार्ज देवे, सफाई में सहयोग करे। राजीव नगर एसएलआरएम सेन्टर पहुॅच कचरा पृथककरण की जानकारी लिये। सेन्टर संचालन से चर्चा कर सेन्टर की समस्या से अवगत होकर निराकरण करने मिशन सह प्रभारी पवन कुर्रे को निर्देश दिये।
आयुक्त ने ठेका वार्डो में सफाई का जायजा लेकर सफाई में सुधार करने के साथ साथ वर्तमान में हडताल के निराकरण तक अपने आस पास के वार्डो में भी सफाई कर सहयोग करने सफाई ठेकेदारों से कहा। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक सेवा बिजली, पानी, सफाई प्रभावित न हो इसके लिये प्रयास किया जा रहा है, निगम के अधिकारी सुचारू कार्य के लिये लगे हुये है।