छ.मु.मो. के झंडे लेकर डोर टू डोर सफाई कर्मियों ने दिया घंटों धरना

निगम के गेट के बाहर डटे रहकर की नारेबाजी
बागड़े के नेतृत्व में उपायुक्त से हुई चर्चा, सीएसपी भी रहे मौजूद
दैनिक पहुना राजनांदगांव। आज दोपहर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के झंडे लेकर नगर निगम के डोर टू डोर ठेका श्रमिकों ने नगर निगम के मेन गेट के सामने खैरागढ़ रोड पर बैठकर घंटां नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस को सुरक्षा के मद्देनजर वहां से थोड़ी दूरी पर अपनी गाड़ी अड़ाकर रोड ब्लॉक करना पड़ा। ज्ञातव्य है कि कतिपय डोर टू डोर कर्मचारी पिछले दो माह में अनेक बार आंदोलन कर चुके हैं। मांगों में बकाया मानदेय देने की मांग और कबाड़ बेचने से मिलने वाली राशि संबंधित सफाई ठेका समूह के खाते में डालने की मांग सीधे निगम प्रशासन से थी। मानदेय छः हजार से दस हजार रूपये करने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से की जा रही है।
मांगो ं को लेकर आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी के निगम में नहीं रहने पर उपायुक्त सुदेश सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में लंबी बातचीत हुई। जिसमें डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों के 4-5 प्रतिनिधि व छमुमो नेता भीमराव बागड़े साथ ही सीएसपी लोकेश देवांगन मौजूद थे। उपायुक्त श्री सिंह ने उनकी मांगों को आयुक्त के संज्ञान में लाने की बात कही।

 

error: Content is protected !!