मुंबई: महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह धरती हिलने की खबर आई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक महाराष्ट्र में दो बार पृथ्वी हिली. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता करीब 4.5 माप गई है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता करीब 3.7 रही. अभी तक भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
बता दें, महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप का केंद्र 10 किमी. की गहराई पर रहा. सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर ये झटके लगे. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 4 और 4.9 तीव्रता वाले भूकंप को हल्का माना जाता है. भूकंप के चलते स्थानीय लोग घर के बाहर आ गए. भूकंप का असर नांदेड़ और परभणी जिले में भी हुआ.