डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ.के.एल. टांडेकर

अभी तक 18 राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से हो चुके हैं सम्मानीत

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एल. टांडेकर को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए समता साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समता साहित्य अकादमी द्वारा 30 दिसंबर 2023 को परेल मुंबई में आयोजित नेशनल साहित्य कांफ्रेंस 2023 में प्रदान किया गया। डॉ. टांडेकर ने अपने 41 वर्ष के सेवा काल में अघ्ययन अध्यापन के अलावा अकादमिक , रिसर्च , प्रोजेक्ट , शोध कार्य, शोध निदेशक के रुप में अनेक सराहनीय कार्य किया। प्राघ्यापको तथा विद्यार्थियों के सतत मार्गदर्शन के साथ साथ संामाजिक कार्य , एन.सी.सी, एन.एस.एस. , स्पोर्टस , लाईब्रेरी जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया। अपने 15 वर्षो के प्राचार्य कार्यकाल में कवभिन्न महाविद्यालयों में पदस्थ रहते हुए महाविद्यालय विकास तजथा विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए अनेक उल्लेक्षनिय कार्य किये हैं जो ण्क मिसाल है। इनके 100 से अधिक रिसर्च पेपर, 10 पुस्तकें तथा आलेख प्रकाशित हो चुके है, इन्होने लगभग 250 से अधिक राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार, वर्कशाप, वेबीनार में अपनी सहभागिता दी है। डॉ. टांडेकर के मार्गदर्शन में 24 राष्ट्रीय सेमीनार/वर्कशाप, 02 अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार तथा 500 से अधिक अतिथि व्याख्यान, कौशल उन्नयन, व्यक्तित्व विकास, रोजगार मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये गये है तथा 25 से अधिक सेमीनार/वर्कशाप/अतिथि व्याख्यान में विषय-विशेषज्ञ के रुप में अपनी सहभागिता दी है। डॉ. टांडेकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग तथा शासकीय महाविद्यालय, छिंदवाड़ा (म.प्र.) के बोर्ड ऑफ स्टडी के मेम्बर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कार्यपरिषद् एवं विद्यापरिषद् के सदस्य तथा अन्य महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के अकादमिक काउंसिल के मेम्बर है।

डॉ. टांडेकर के उपरोक्त उपलब्धि को देखते हुए उन्हें समता साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ. टांडेकर के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, रजिस्ट्रार दीपक तथा कर्मचारियों ने बधाई दी।

error: Content is protected !!