सक्ती। सक्ती में बढ़ते सट्टा के कारोबार पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सक्ती में जैसे बेजा कब्जा साफ हुआ है, वैसे ही सट्टा का सफाया हो जाएगा. वहीं पूर्व विधायक भाजपा नेता डॉ खिलावन साहू ने सक्ती में बढ़ते सट्टा कारोबार के लिए सरकार और पुलिस विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. सक्ती में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सक्ती जिला बन चुका है. धीरे-धीरे सक्ती से बेजा कब्जा हटाया जा रहा है, नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, सक्ती का विकास हो रहा है. इसी तरह सक्ती से सट्टा का भी सफाया होगा. सक्ती में सट्टा का कलंक आज का नहीं, बल्कि सदियों पुराना है, जो धीरे-धीरे साफ हो जाएगा.
सक्ती के पूर्व विधायक भाजपा नेता डॉ खिलावन साहू ने कहा कि आज सक्ती में सट्टे का कारोबार प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर का हो चुका है. उन्होंने कहा कि आईटी के अधिकारियों ने सटोरियों के अवैध कारोबार का खुलासा किया और पुलिस को सटोरियों के खिलाफ एफआईआर करने के लिए रिपोर्ट सौंपी है, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है.