डॉ.के.एल. टांडेकर के नेतृत्व में पेंशनर एसोसिएशन प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कोषालय अधिकारी से की सौजन्य भेंट

राजनांदगांव। 22 अक्टूबर।  पेंशनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल डॉक्टर के एल टांडेकर के नेतृत्व में जिला कोषालय अधिकारी से सौजन्य भेंट की गई। इस प्रतिनिधि मंडल में केपी सिंह महामंत्री,  एस के सिंह कोषाध्यक्ष,  जीआर देवांगन महासचिव,  बीएन तिवारी,  दीपक सिंहा उपप्रांताध्यक्ष, गेंदराम देवांगन कोषाध्यक्ष,  राजेश रथी संगठन सचिव एवं श्रीमती हसीन खान संगठन सचिव, सम्मिलित थे प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी दिलीप सिंह से पेंशनरों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया तथा पेंशनरों से संबंधित मुख्य समस्याओं के त्वरित निराकरण के पहल की, विशेष रूप से पेंशनरों के देय स्वत्व के भुगतान में अनावश्यक विलंब किए जाने से पेंशनरों को मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस प्रकार की अनेक शिकायत संबंधित बाबू की प्राप्त हो रही है, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी के समक्ष रखी गई एवं मांग की गई जिला कोषालय में प्राप्त शिकायत के आधार पर सहायक ग्रेड-2,  ध्रुव कुमार नेताम को तत्काल प्रभार से हटाकर दूसरे कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर के एल टांडेकर एवं प्रतिनिधिमंडल के सदस्यो ने अपने विचार रखें। पेंशनर एसोसिएशन ने जो भी बातें कोषालय अधिकारी के समक्ष रखी, उसका त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के पेंशन संबंधी भुगतान में हो रहे विलंब को देखते हुए कोषालय अधिकारी ने एक घंटे के अंदर पेंशन राशि का भुगतान कर दिया। इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!