डाॅ. मुखर्जी का बलिदान दिवस स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया

राजनांदगांव । भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक देश के पहले उद्योग मंत्री डाॅ.  श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस को आज जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी कार्यकर्ताओं ने डाॅ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया फिर उनके स्मृति दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विचार गोष्ठी की शुरुआत करते हुये सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल ने कहा कि डाॅ. मुखर्जी का बलिदान सचमुच में उस दौर में एक बड़ी घटना थी, वे देश के पहले उद्योग मंत्री थे, किन्तु सरकार से वैचारिक मतभेद के चलते उन्पहोंने पद का मोह न करके उसे त्यागना बेहतर समझा। वे देश में दो निशान-दो विधान के खिलाफ राष्ट्र व्यापी आंदोलन खड़ा किया व कश्मीर में प्रवेश के लिये परमिट प्रथा का विरोध करते हुये इस नियम को तोड़ते हुये अपनी गिरफ्तारी दी फिर पुलिस कस्टडी में उनकी रहस्य मृत्यु वास्तव में उन्हे सरकार की आँखों की किरकिरी बनने के कारण अपना बलिदान देना पड़ा, उस मामले की उस समय जाॅच तक नहीं हुई और हम उनकी स्मृति को आज भी संजोकर रखे हुये है। गोष्ठी को संबोधित करते हुये वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र को अखंड बनाये रखने के लिये हमारे अनेक नेताओं ने अपना बलिदान दिया है, जिनमे डाॅ. मुखर्जी का बलिदान प्रमुख है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि वे जनसंघ के संस्थापक थे वही जनसंघ आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में मान्य है। हमारी नीवं ही इतनी मजबूत थी कि उस पर विचारों को बहुमंजिली इमारतें बनना तय था। आज भाजपा के वैभव को सारा देश व सारी दुनिया देख रही है, किन्तु इसके पीछे डाॅ. मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसी हस्तियों की वैचारिक पूंजी लगी हुई है। गोष्ठी का संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष सावन वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन उत्तर मंडल के अध्यक्ष अतुल रायजादा ने किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, महामंत्री राजेन्द्र गोलछा, तरूण लहरवानी, राजेश श्यामकर, आलोक बिंदल, आभा तिवारी, राधेश्याम गुप्ता, शिव वर्मा, रघुवीर वाधवा, मधु बैद, रेखा मेश्राम, आलोक श्रोती, शैल यादव, मणीभास्कर गुप्ता, बंटी भाटिया, राजेश गुप्ता अग्रहरि, सुरेश भीमनानी, प्रिंस भाटिया, गिन्नी चावला, शैंकी बग्गा, त्रिगुण टाॅक,  गीतेश गुप्ता, अशोक निर्मलकर, संदीप भट्टाचार्य, प्रखर श्रीवास्तव, संजय लोहिया, आकाश चोपड़ा, विटठ्ल पटेल, कमलकिशेार राजपूत, शरद सिन्हा, आशीष जैन,गगन आईच, सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!