कहा – भाजपा की बनेगी स्पष्ट बहुमत से सरकार
राजनांदगांव । पूर्व राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन उर्दू अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम कुरैशी ने अपने एक जारी बयान में कहा कि राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की लोकप्रियता लगातार बरकरार है। यहां के आम मतदाताओं ही नहीं अपितु कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस चुनाव में रमन सिंह को ही पसंद किया है। भले उन्होंने कांग्रेस के पैराशूट प्रत्याशी गिरीश देवांगन के पक्ष में प्रचार किया हो लेकिन सत्यता यही है और 3 दिसंबर को पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत मिलेगी। श्री कुरैशी ने आगे कहा कि कांग्रेस का भरोसे की सरकार का नारा खुद की पीठ थपथाने जैसी है। उनका यह नारा सिर्फ नारे तक ही सीमित है। जमीनी तौर से देखा जाए तो स्वयं भूपेश बघेल मुख्यमंत्री को
भरोसा नहीं है और उन्होंने पिछले दो चुनाव में पैराशूट प्रत्याशी उदाहरण है तथा उनके प्रचार के लिए भी स्थानीय नेताओं पर पूरा भरोसा नहीं किया है। बाहर से भी उनके प्रचारक चुनाव तक डटे रहे। जनता ने महसूस कर लिया है कि कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में रमन का चमन उजड़ गया है। विकास कार्य सारे ठप हो चुके हैं। कल्पना की जा सकती है कि अगर और 5 साल कांग्रेस की सरकार रही तो राजनांदगांव की और कितनी दुर्गति हो जाएगी। इस राजनांदगांव की जनता ने अच्छी तरह समझ लिया है। चुनाव परिणाम आने पर होली, दिवाली और ईद एक साथ मनेगी। जनाब कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस में 75 पार की जो बात कही गई है। वह भाजपा के लिए फिट बैठ रही है। इस बार कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भी काबिल ना हो क्योंकि उनके शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार को जनता ने मजबूरी में सहा है।