राजनांदगांव। सुब्रत साहू अपर मुख्य सचिव गृह (पुलिस) विभाग के हस्ताक्षर से 22 अप्रैल को जारी 19 बिंदुओं के आदेश को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती दे डाली है। आज शाम जिला भाजपा कार्यालय में उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में प्रदत्त अधिकारों की हत्या की जा रही है। उन्होंने सीएम बघेल पर आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में जैसे आपातकाल लगवा दिया था वैसे ही छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कर रहे हैं। इसका जनता के साथ मिलकर विरोध किया जायेगा। जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
विविध सार्वजनिक कार्यक्रमों, आयोजनों की पूर्व अनुमति लेने विषयक उक्त आदेश की प्रतियां बंटवाते हुए डॉ. सिंह ने आवेदन पत्र व अनुमति पत्र का प्रारूप व शपथ/घोषणा पत्र की प्रतियां बंटवाई जिससे आयोजकों को परेशानियां होतीं हैं। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कलेक्टर, सीएम भूपेश बघेल के विरूद्ध कैसे अनुमति देंगे। आपातकाल लगाने का ऐसा उदाहरण देश में और कहीं नहीं मिलेगा। आगे कहा कि भूपेश बघेल सरकार अहंकार में डूबे हुए हैं और उनके द्वारा आपराधिक व निंदनीय कदम उठाया गया है। इनके खिलाफ कई संगठन अपनी मांगों को लेकर रायपुर में डटे हुए हैं।