DRDO ने किया सुपरसोनिक मिसाइल ‘SMART’ का सफल परीक्षण….

Supersonic Missile Smart: सुपरसोनिका मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) प्रणाली का बुधवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह प्रक्रिया ओडिशा के समुद्री तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से संपादित हुई।

पेलोड की तरह होता है इस्तेमाल

स्मार्ट नई पीढ़ी की मिसाइल-बेस्ड हल्के वजन वाली टारपीडो डिलीवरी प्रणाली है। इस टारपीडो का इस्तेमाल पेलोड की तरह होता है। इसे भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता को डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

सॉलिड प्रपल्शन और इनर्शियल नेविगेशन शामिल

इसमें कनस्तर-आधारित मिसाइल प्रणाली में उन्नत उप-प्रणालियां शामिल की गई हैं। जिनमें दो सॉलिड प्रपल्शन, इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्चुएटर और इनर्शियल नेविगेशन शामिल हैं। सुपरसोनिक मिसाइल स्मार्ट रिलीज सुविधा के साथ पेलोड के रूप में हल्के वजन वाले टारपीडो को ले जाने में सक्षम है।

ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया

परीक्षण के दौरान मिसाइल को ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया। परीक्षण में पृथक्करण और वेग कंट्रोल जैसे कई सुविधाओं को परखा गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘स्मार्ट’ के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ और रक्षा उद्योग को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इससे हमारी नौसेना की ताकत बढ़ेगी।

error: Content is protected !!