Drishti IAS कोचिंग के विकास दिव्यकीर्ति को समन, 22 जुलाई को पेशी…

जयपुर। Drishti IAS कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। एक पुराने वीडियो में न्यायपालिका से जुड़ी कथित टिप्पणी को लेकर अजमेर के एक वकील ने उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत पर अजमेर की एक स्थानीय अदालत ने संज्ञान लेते हुए दिव्यकीर्ति को समन जारी किया था।

वीडियो में ऐसा क्या था?

इस वीडियो में न्यायपालिका और कानूनी व्यवस्था पर कुछ टिप्पणियां की गई थी, जो कथित तौर पर आपत्तिजनक मानी गई। इस मामले को लेकर अजमेर की एक निचली अदालत में शिकायत दायर की गई थी। अदालत ने इस पर संज्ञान लेते हुए डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को 22 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा है। अब उन्होंने इस फैसले के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

21 को याचिका पर होगी सुनवाई

विकास दिव्यकीर्ति ने याचिका दायर कर मानहानि का मामला खारिज करने की मांग की है। उनकी याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई होगी और यह सुनवाई न्यायमूर्ति समीर जैन की बेंच में होगी। बता दें कि इस पर राजस्थान की एक अदालत ने कहा है कि वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति ने ‘जानबूझकर लोकप्रियता पाने के इरादे से’ न्यायपालिका के खिलाफ ‘गलत भाषा’ का इस्तेमाल किया है।

error: Content is protected !!