नियम विरूद्ध वाहन चालनः लगातार की जा रही चालानी कार्यवाही

राजनांदगांव। विगत पाँच दिनों से नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा नियम विरूद्ध वाहन चालकों के उपर अभियान के तहत शराब सेवन कर वाहन चालन के 16 प्रकरणों में 10 प्रकरण में प्रति प्रकरण 10000 समन शुल्क न्यायालय द्वारा वसूल किया गया साथ ही लायसेंस निलंबन हेतु प्रकरण आरटीओं को भेजा गया, शेष 6 प्रकरण लंबित है। 07 नाबालिक वाहन चालकों को रोककर उनके परिजनों को थाने में समझाईस देकर दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर चालानी कार्यवाही की गई, तेज आवाज वाले 8 बुलेट को रोककर उनका साइलेंसर जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई, इसी प्रकार दोपहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट, तेज वाहन चालन, संकेतक का उल्लंघन, खतरनाक तरीके से वाहन चालन, सहित अन्य धाराओं में 325 प्रकरणों में 160400 समन शुल्क वसूल किया गया, आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

error: Content is protected !!