जिले के कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात

राज्य शासन ने दिये सर्वेक्षण के निर्देश
दैनिक पहुना राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के 72 तहसीलों में इस वर्ष सूखे जैसे हालात बन गये होने के समाचार हैं जिनमें से कई तहसील राजनांदगांव के भी हैं। राजनांदगांव जिले में छुरिया, डोंगरगढ़, खैरागढ़ तहसील क्षेत्रों में इस वर्ष कम वर्षा से खरीफ की फसलों धान आदि को काफी क्षति होने की जानकारी मिल रही है। पता चला है कि राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने यहां के भी जिलाधीश को सर्वे कराने के निर्देश जारी कर दिये हैं। जानकारी के मुताबिक जिस तहसील की औसत वार्षिक वर्षा होती है उसके हिसाब से 80 फीसदी से कम पानी गिरने पर सूखे जैसी स्थिति बनती है।

पूरे जिले को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए, किसान नेताओं की मांग
किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि जिले के छुरिया, चौकी, मोहला, डांगरगढ़, खैरागढ़ के साथ साथ राजनांदगांव तहसील क्षेत्र में भी सूखे की स्थिति बन गई है। अकाल जैसी कमोबेश स्थिति पूरे जिले में ही है। अतः राज्य शासन को चाहिए कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर पूरे जिले को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाये। श्री चौधरी ने कहा कि 2 साल तक किसानों ने भी कोरोना की मार झेली है और इनकी भी आर्थिक दशा खराब हुई है ऐसे में गांवों में ज्यादा से ज्यादा काम खोले जायें। किसान नेता सुदेश टीकम ने भी कहा कि जिले के सभी तरफ जहां सुनिश्चित सिंचाई व्यवस्था नहीं है सूखे की स्थिति से जूझना पड़ रहा है। फसलों में बीमारियों का भी प्रकोप देखने में आ रहा है। बताया कि विगत दिवस किसानों की बैठक को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपे हैं जिसमें पूरे जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की गई है।

 

error: Content is protected !!