जशपुर। जिले में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र स्थित बीटीआई चौक की है.

जानकारी के अनुसार, महिला सड़क पार कर अपने घर जा रही थी, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार नशे में धुत था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
